TMC सांसद शांतनु सेन मानसून सत्र से निलंबित, आईईटी मंत्री से स्टेटमेंट छीनकर था फाड़ा: पेगासस मामले पर TMC सांसद शांतनु सेन पर गिरी गाज, राज्यसभा अध्यक्ष एम.वेंकैया नायडू ने सेन को पूरे मानसून सत्र से किया निलंबित, राज्यसभा में शांतनु सेन द्वारा IT मंत्री अश्विनी वैषणव से पेराप छीन फाड़ने की घटना पर किया गया निलंबित, इस मामले में राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने वेंकैया नायडू से की थी मुलाकात, जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद शांतनु सेन के खिलाफ लाया गया निलंबन प्रस्ताव, जिसके बाद शांतनु सेन को पूरे मानसून सत्र से किया गया निलंबित
RELATED ARTICLES