डोटासरा का RSS और मीनाक्षी लेखी पर प्रहार, ‘अन्नदाता को मवाली कहना दुर्भाग्यपूर्ण’: केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के बयान पर डोटासरा का वार, डोटासरा का बयान- ‘किसान को कहा जा रहा है मवाली, अन्नदाता को मवाली बोलना दुर्भाग्यपूर्ण, काले कानून लाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है मोदी सरकार, किसान के खिलाफ साजिश कर रही है मोदी सरकार, राहुल गांधी खड़े हैं किसानों के साथ, देर हो सकती है लेकिन जीतेगा किसान ही, पर्दे के पीछे से राजनीति कर रहा है RSS, केन्द्रीय मंत्रियों पर RSS ने बैठा रखी है जासूसी, विपक्ष के नेताओं की हो रही जासूसी’, डोटासरा ने कहा कि- ‘पैगासस और राफेल मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए जांच, RSS वाले करते थे देश की आजादी की जंग में मुखबीरी, अब ये सत्ता में हैं इनको किसानों से नहीं है कोई सरोकार, कांग्रेस किसान के साथ है खड़ी, 2 अगस्त से स्कूल खोलने पर अनुमति पर बोले डोटासरा- कैबिनेट की बैठक में बनी है सहमति, कोरोना के बीच पढ़ाई रखी जानी चाहिए जारी, होम, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग बना रहा है नियम, स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान, हालांकि मीनाक्षी लेखी ने किसानों के खिलाफ काम में लिए मवाली शब्द पर मांग ली है माफी
RELATED ARTICLES