पायलट गुट में जाने की धमकी ने बनवाया लीला मदेरणा को जोधपुर जिला प्रमुख? जाखड़ हुए अस्पताल में भर्ती: लीला मदेरणा के जोधपुर जिला प्रमुख बनने के पीछे की बड़ी सियासी कहानी आई सामने, सूत्रों के अनुसार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सचिन पायलट गुट में जाने की दी थी धमकी, इस धमकी के बाद कांग्रेस आलाकमान को दबाव में आकर लीला मदेरणा के नाम पर ही लगानी पड़ी मुहर, उसके बाद तैयार हुई बाकी प्रत्याशियों को मनाने की सियासी रणनीति, उचियारड़ा में वैलकम होटल में हुई थी कांग्रेस के जिला परिषद् सदस्यों की बाड़ाबंदी, यहां हुई ट्रायल वोटिंग के दौरान सभी 21सदस्यों को लीला मदेरणा के पक्ष में वोट डालने को कहा गया, इस दौरान वहां मौजूद बद्रीराम जाखड़ ने किया था इसका विरोध दर्ज, तब सभी सदस्यों ने आलाकमान के फैसले को मानने पर जताई अपनी सहमति, बद्री जाखड़ को दिया गया दो टूक जवाब- अगर वह साथ नहीं देते है तो रहेंगे अकेले, इसके बाद गुस्से में नाराज होकर वहां से निकल गए बद्रीराम जाखड़, होटल में हुई बहसबाजी और तनातनी से जाखड़ की हुई तबियत खराब और होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, वहीं होटल में चले सियासी ड्रामे के चलते मतदान के लिए अंतिम आधे घंटे में पहुंचें कांग्रेसी सदस्य, समय खत्म होने से थोड़ी ही देर पहले पहुंची मुन्नी देवी ने वोट देते समय लीला मदेरणा को दिखा कर दिया वोट