उपजिला प्रमुख-उप प्रधान के लिए घमासान आज, धोखा खा चुकी कांग्रेस छाछ को भी पी रही फूंक मारकर: राजस्थान के 6 जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सिरोही, सवाई माधोपुर और दौसा में चल रहे पंचायतीराज और जिला प्रमुख के चुनाव के घमासान का अंतिम दिन आज, सभी 6 जिला परिषदों के उप जिला प्रमुख और 78 पंचायत समितियों के उप प्रधान चुने जायेंगे आज, सुबह 10 से 11 बजे तक भरे गए नामांकन पत्रों की 11:30 बजे की होगी जांच, उम्मीदवार को दोपहर एक बजे तक नाम वापस लेने का दिया जाएगा समय, एक से अधिक उम्मीदवार होने पर दोपहर 1 बजे बाद किया जाएगा चुनाव चिह्नों का आवंटन, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग, वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद काउंटिंग करके रिजल्ट किया जाएगा घोषित, कल हुए जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों में दिनभर गरमाई रही प्रदेश की सियासत, ज्यादा सदस्य होने के बावजूद जयपुर में सियासी दांवपेंच में हुई चूक के कारण कांग्रेस नहीं बना पाई जिला प्रमुख, ऐसे में दूध से जली कांग्रेस अब छाछ को भी पी रही फूंक मारकर, आज पूरी कसी हुई और सधी हुई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस

nilesh 1 1
nilesh 1 1

Leave a Reply