अशोक गहलोत समर्थित निर्दलीय MLA ओमप्रकाश हुड़ला को धमकी भरा कॉल, जान से मारने की मिली धमकी: दौसा जिले में महवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को मिली जान से मारने की धमकी, हुड़ला को दो दिन से आ रहे धमकी भरे कॉल, लगातार मिल रही धमकियों के बाद हुड़ला ने जयपुर कमिश्नरेट के रामनगरिया थाने में दी लिखित शिकायत, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में, कमिश्नरेट की सायबर सेल भी जुटी पड़ताल में, 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं लगा धमकी भरा फोन करने वाले बदमाशों का पता, हुड़ला के अनुसार जयपुर में मौजूदगी के दौरान दो दिन से रात को आ रहे थे धमकी भरे फोन, फोन पर कुछ बदमाश दे रहे जान से मारने की धमकी, ओमप्रकाश हुड़ला को 10 दिन पहले मिली है वाई श्रेणी की सुरक्षा, दौसा शहर में जयपुर रोड पर मंसूरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की होटल हुड़ला पार्क पर करीब 17 दिन पहले रात 12:24 बजे एक कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने किया था पथराव, इसके बाद विधायक हुड़ला ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा था पत्र, खुद की जान को खतरा बताते हुए की थी अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग, गृह विभाग ने 10 दिन पहले MLA ओमप्रकाश हुड़ला को दी थी वाई श्रेणी की सुरक्षा,

गहलोत समर्थित निर्दलीय MLA ओमप्रकाश हुड़ला को धमकी भरा कॉल
गहलोत समर्थित निर्दलीय MLA ओमप्रकाश हुड़ला को धमकी भरा कॉल
Google search engine