Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास लगातार बीजेपी व बागी विधायकों पर हमलावर है. बीते दिन रविवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बार फिर से सचिन पायलट व उनके समर्थक बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी पार्टी से धोखा करने वाले कभी भी अपने मतदाता का भला नहीं कर सकते. खाचरियावास ने कहा कि जिस निशान, पार्टी के नाम और उसकी विचारधारा पर हमने चुनाव लड़ा आज हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उस पार्टी और निशान के साथ धोखा नहीं करें.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों को बड़े विश्वास के साथ देवदूत समझकर, वोट देकर विधानसभा में भेजते हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर जो वादे हमने मतदाताओं से किए है वह सारे वादे पूरे किए जाएं. देश का संविधान भी दल बदलने की इजाजत नहीं देता है. भारत में दल बदल कानून लागू किया गया उसके पीछे मकसद एक ही था चुनी हुई सरकारों को पैसों के दम पर कोई बदल नहीं पाए और जनता के मन की भावनाओं का अपमान भी नहीं हो.
खाचरियावास ने आगे कहा कि भारत में दल बदल कानून लागू है. राजस्थान के जो कांग्रेस के बागी विपक्षी दल भाजपा के साथ हाथ मिलकर कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. बागी विधायकों की विधानसभा की सदस्यता जाएगी, दोबारा उपचुनाव होंगे तब लोग कहेंगे कि इन्होंने पैसों के दम पर बिक कर हमारे वोट का अपमान किया है, ऐसे लोग जनता के बीच में नहीं जा पाएंगे.
मंत्री खाचरियावास ने आगे कहा कि भाजपा का षड्यंत्र पूरा देश देख रहा है. पहली बार राजस्थान में ऐसा हुआ है जब विपक्ष सरकार के बागियों के साथ मिलकर जनता के वोट का अपमान कर रहा है. ऐसे लोग सावधान हो जाएं जनता के बीच में धोखेबाज और अपनी पार्टी के साथ धोखा करने वालों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.