अकबर को महान बताने वालों को लेनी पड़ी प्रताप की धरती की शरण- कांग्रेस की बाड़ाबंदी पर पूनियां का तंज: राज्यसभा चुनाव के घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को उदयपुर में बाड़ेबंदी के लिए भेजा, इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उठाए सवाल, पुनिया ने कहा- कांग्रेस पार्टी में अगर राज्यसभा चुनाव को लेकर नहीं होती घबराहट, तो उन्हें अपना घर छोड़कर क्यों आना पड़ रहा है उदयपुर? लेकिन कांग्रेस के आंतरिक झगड़े के कारण डर और भय का है माहौल, और इसी कारण विधायकों को भेजा जा रहा है यहां से, राज्यसभा चुनाव के बीच जगह वही छोड़ता है जिसे डर और बौखलाहट होती है, कांग्रेस पार्टी ने इस बार चुना भी उस जगह को है जो है महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान की धरती, यहां डरपोकों का क्या काम है? ये वही लोग हैं, जो अकबर को महान बताते थे, लेकिन इनको राज्यसभा के बाडाबंदी के लिए लेनी पड़ी प्रताप की धरती की शरण

img 20220602 234657
img 20220602 234657

Leave a Reply