पंचायती राज संस्थाओं के कार्मिकों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, पदोन्नति के साथ पदनाम सृजन संशोधन को मंजूरी: प्रदेश की गहलोत सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के कर्मचारियों को दिया पदोन्नति का बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग में सृजित पदों के पुनर्गठन को मंजूरी देते हुए कार्मिकों को पदोन्नति के दिए अवसर, इस पुनर्गठन से अब 2268 कार्मिकों को मिल सकेंगे पदोन्नति के अवसर, विभाग के जिला परिषद और पंचायत समिति के संवर्ग में किया गया है यह पुनर्गठन, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भर्ती नियमों में अभी तक शामिल नहीं होने वाले पदनाम के सृजन के लिए संशोधन की दे दी है अनुमति, इससे संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद होंगे सृजित, पंचायती राज संस्थाओं में मंत्रालयिक संवर्ग में अभी सहायक प्रशासनिक अधिकारी तक के पद ही हैं सृजित, जबकि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इससे ऊपर के पद भी हैं सृजित