जो पूछते हैं ये सवाल, उन्हें नहीं मालूम मैं किस तरह का आदमी हूं- पार्टी छोड़ने के सवाल पर पायलट का जवाब: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यंमत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट उतरे यूपी चुनाव के रण में, पायलट ने गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के समर्थन में किया डोर-टू-डोर प्रचार, तो वहीं प्रेसवार्ता कर भाजपा और मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ, इसके साथ ही आरपीएन सिंह के बाद पायलट के भाजपा में जाने की खबरों को किया खारिज, पायलट ने दो टूक जवाब देते हुए कहा- ‘जो लोग ये सवाल पूछते हैं, उन्हें नहीं मालूम मैं किस तरह का आदमी हूं’, वहीं आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने के पर बोले पायलट- ‘कांग्रेस पार्टी है बहुत पुरानी पार्टी और चुनाव से पहले कई नेता आए और गए, लेकिन अंत में लोग विचारधारा, इतिहास और नीति को हैं देखते, कौन नेता किस पार्टी में जाता है ये हो सकता है उनका व्यक्तिगत निर्णय, लेकिन हम लड़ रहे हैं जीतने के लिए’, आरपीएन सिंह के बयान- ‘अब कांग्रेस बदल गई है’ वाले बयान पर पायलट ने कहा- ‘ये उनकी हो सकती है व्यक्तिगत राय, लेकिन हमको लड़ना पड़ेगा, उस मुद्दे को लेकर कहीं नहीं है कोई मतभेद’, हाल ही में यूपी के दिग्गज कांग्रेसी और झारखंड के प्रभारी RPN सिंह ने छोड़ी है कांग्रेस पार्टी, एक के बाद एक युवा कांग्रेसी नेता छोड़ रहे हैं पार्टी का दामन, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि RPN सिंह के बाद अब किसकी बारी? ऐसे सवालों पर आज पायलट ने खुद की लगा दिया विराम

पार्टी छोड़ने के सवाल पर पायलट का जवाब
पार्टी छोड़ने के सवाल पर पायलट का जवाब
Google search engine