जो लोग देते हैं PM को गाली, वो रो रहे हैं अभिव्यक्ति की आजादी का रोना- रिजिजू का का बड़ा बयान: अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर देश में इन दिनों नई बहस ने ले लिया है जन्म, कई नेता एवं अधिकारी सहित रिटायर्ड कर्मचारी उठा चुके हैं इस पर सवाल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा सिविल सेवकों को कानून और शासन के मामलों पर अपने निजी विचार रखने की आजादी मिलने की कही थी बात, इस पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने किया पलटवार, कहा- ‘अगर अभिव्यक्ति की आजादी की कमी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वालों को लेकर क्या कहेंगे आप, मशहूर और चुने गए प्रधानमंत्री को जो लोग गाली देते हैं वो अभिव्यक्ति की आजादी का रो रहे हैं रोना,’ गौरतलब है कि द हिंदू के साथ एक इंटरव्यू में जज श्रीकृष्णा ने कहा- ‘देश में अभिव्यक्ति की आजादी की है कमी,आज हालात बहुत खराब हैं और इसे मुझे करना होगा स्वीकार, अगर मैं एक सार्वजनिक चौक में खड़ा होता और कहता कि मुझे प्रधानमंत्री का चेहरा पसंद नहीं है, तो कोई मेरे घर पर मार सकता है छापा और कर सकता है गिरफ्तार’