बीजेपी ने लिया नीतीश से बदला, दिया बड़ा झटका, 5 जदयू विधायकों को तोड़कर भाजपा में किया शामिल: बिहार में बीजेपी से अलग होकर आजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली जदयू से नॉर्थ ईस्ट में लिया भाजपा ने बदला, बीजेपी ने जदयू के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के बाद चलाया ऑपरेशन मणिपुर, मणिपुर में बीजेपी ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए जदयू के पांच विधायकों को तोड़कर अपने खेमे में किया शामिल, मणिपुर के विधानसभा अध्यक्ष ने जेडीयू विधायकों के बीजेपी में विलय को भी कर लिया स्वीकार, जदयू से बीजेपी में शामिल होने वालों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार हैं शामिल, मणिपुर में इसी साल हुए थे विधानसभा चुनाव, 60 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर बहुमत किया था हासिल, साथ ही जेडीयू ने 6 सीटें जीतकर लगभग 10 फीसदी वोट हासिल कर चौंका दिया था सभी को, पिछले महीने ही चुनाव आयोग ने मणिपुर में जेडीयू को राज्य स्तरीय पार्टी का दिया था दर्जा, हालांकि यहां जदयू से जीतने वाले ज्यादातर विधायक थे बीजेपी के बागी