भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार को बताया घर को लूटने वाली सरकार, आज सवाईमाधोपुर में भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा- यह गहलोत सरकार नहीं, यह है घर को लूटने वाली सरकार, यह है गृह लूट सरकार, यह सरकार भ्रष्टाचार करके दिल्ली के आकाओं को खुश करने का करती है काम, उनकी जेब भरने का करती है काम, इनको राजस्थान के विकास से नहीं है कोई मतलब, इनको राजस्थान के आवाम की सुख शांति, चैन, आगे बढ़ाने की नहीं है कोई इच्छा शक्ति, इनकी इच्छा है, भ्रष्टाचार करो, भ्रष्टाचारियों को पनाह दो, हर एक कांग्रेस के विधायक को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दो, खुली लूट का प्रावधान करो, यह पैसा दिल्ली के आकाओं की जेब तक पहुंचे, इसको सुनिश्चित करो