‘ये सनातनियों की जीत..’ बांग्लादेशी विवाद पर आए रिएक्शन से खुश हुए संगीत सोम

विवाद के चलते बीसीसीआई ने लिया था अहम निर्णय, केकेआर को मानना पड़ा फैसला, बीजेपी नेता ने शाहरुख खान को बता दिया था गद्दार

sangeet som bjp
sangeet som bjp

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को गद्दार बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम ने इंडियन प्रीमियर लींग की चैंपियन रह चुकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हालिया फैसले पर खुशी जताई है. केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. बीसीसीआई के इस फैसले का बीजेपी नेता संगीत सोम ने स्वागत किया और इसे सनातनियों की जीत बताया. बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी नेता संगीत सोम ने ही सबसे पहले केकेआर द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर आपत्ति उठाई थी. इसके बाद शाहरुख खान भी कई धर्मावलंबियों के निशाने पर आ गए थे. विवाद बढ़ा तो बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को बाहर निकालने का निर्देश दिया.

केकेआर के इस फैसले के बाद भारतीय जनता के नेता संगीत सोम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं एक बार फिर से कहूंगा कि ये पूरे भारत के हिंदुओं की जीत है और सनातनियों की जीत है. शाहरुख खान समझ नहीं पाए थे. अब शाहरुख खान को समझ में आ गया है कि सनातनियों से पंगा लेना और उनके विरूद्ध चलना अच्छा नहीं रहेगा. उन्हें यह भी समझ में आ गया है कि देश के सैकड़ों करोड़ लोगों ने ही उन्हें शाहरुख खान बनाया है.’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में निर्विरोध जीत का खेल: बिना वोटिंग महायुति ने हथिया लीं 68 सीटें

बीसीसीआई के निर्णय का स्वागत करते हुए बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘भारत देश के 100 करोड़ सनातनियों की भावनाओं को समझते हुए जो बीसीसीआई ने जो निर्णय लिया है, उसके लिए उसका बहुत-बहुत धन्यवाद और हमने कल ही आप लोगों से कहा था कि आप लोग निश्चित रहिए कि भारत सरकार और बीसीसीआई इस पर कोई संज्ञान लेगी. 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.’

गौरतलब है कि केकेआर ने अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच रहमान को खरीदने की होड़ मच गई थी, जिसमें केकेआर ने बाजी मारी थी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद रहमान को खरीदने को लेकर केकेआर और शाहरुख खान दोनों निशाने पर हैं. बीजेपी और शिवसेना के कई राजनेता राष्ट्रीय भावनाओं का ध्यान न रखने के लिए शाहरुख खान और केकेआर पर निशाना साध चुके हैं. इसके विपरीत कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खेल और राजनीति को अलग रखने की बात भी कही. बीसीसीआई के निर्णय और केकेआर के फैसले के बाद अब इस विवाद को स्थायी तौर पर शांति मिलने की उम्मीद है.

Google search engine