बेकाबू होती कोरोना की तीसरी लहर, देश में 3.33 लाख नए केस आये सामने, राजस्थान के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता: कोरोना की बेकाबू रफ्तार लगातार है जारी, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले आए सामने, 585 लोगों ने इस महामारी से गंवाई अपनी जान, इस दौरान 2 लाख 59 हजार 168 कोरोना के मरीज हुए ठीक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब हो गई है 21 लाख 87 हजार 205, वहीं अगर राजस्थान की बात की जाए तो वहां भी कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं सामने, राजस्थान में कल 14,829 नए केस आने से मचा हड़कंप, प्रदेश में 17 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, राजस्थान की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 3988 केस आये सामने तो दूसरे नंबर है अलवर जिला जहां मिले 1222 नए मरीज