खुद ही आग जलाते हैं और खुद ही बदनाम करते हैं…-बीरभूम हिंसा को लेकर ममता का बीजेपी पर निशाना: बीरभूम हिंसा मामले को लेकर गरमाई पश्चिम बंगाल की सियासत, प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी इस हिंसा को लेकर अब खुलकर आ चुके हैं आमने सामने, अगले माह बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘खुद ही आग जलाते हैं और खुद ही बदनाम करते हैं…बंगाल और जनता के साथ उनका नहीं है कोई रिश्ता, उनका है खाली एक ही काम, आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम कर दो, चुनाव आते ही एक पार्टी दार्जिलिंग आती है और उल्टा-पुल्टा बताकर वोट लेकर चली जाती है, इसके बाद उस पार्टी का कुछ पता नहीं चलता, इसलिए जनता से कहती हूं कि आपको दिल्ली का लड्डू नहीं दार्जिलिंग, कुर्सियांग, मिरिक का लड्डू चाहिए’
RELATED ARTICLES