जौहरी लाल के बाद मलिंगा ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, बेहरमी से मारपीट कर AEN के तोड़े पैर!

विधायक मलिंगा ने एईएन की गर्दन पर पैर रख उसके बाल खींचे, विधायक के साथ मौजूद पार्षद प्रतिनिधि समीर खान ने क्रिकेट के बैट से उसके पैर लगातार कई वार कर उसके पैर तोड दिए- AEN ने पर्चा बयान में दर्ज करवाया, ग्रामीणों से अवैध वसूली भी कर रहे थे, ग्रामीणों को मनमर्जी के रीडिंग के बिल दिए जा रहे थे, जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क रहा था ऐसे में ग्रामीणों ने लामबंद होकर एईएन पर हमला कर दिया- विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा

अब कांग्रेस विधायक मलिंगा पर लगे गंभीर आरोप
अब कांग्रेस विधायक मलिंगा पर लगे गंभीर आरोप

Politalks.News/Rajasthan. धौलपुर के बाड़ी स्थित विद्युत निगम कार्यालय में सोमवार दोपहर दर्जन भर लोगों ने घुसकर एईएन और जेईएन के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए जेईएन और एईएन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. जहां एईएन हर्षदापति की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. लेकिन घायल एईएन ने पुलिस को पर्चा बयान दर्ज करवाते हुए बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और पार्षद प्रतिनिधि समीर खान के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. दूसरी तरफ विधायक मलिंगा ने एईएन और जेईएन के आरोपों को झूठा, निराधार और तथ्यहीन बताते हुए मारपीट के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है. वहीं राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र पर गैगरेप के आरोप के बाद बीजेपी के निशाने पर चल रही गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा के पास बैठे-बिठाए एक और बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है.

बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय के एईएन हर्षदापति ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि सोमवार दोपहर 12 बजे विद्युत निगम कार्यालय में मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथ 5-6 लोग उनके दफ्तर में घुस आए. विधायक मलिंगा ने घुसते ही कुर्सी उठाकर एईएन पर दे मारी. जिसके बाद एमएलए और उसके साथ पहुंचे लोग जातिसूचक गालियां देने लगे. साथ ही महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट भी की. यही नहीं मारपीट के बाद जब एईएन विधायक मलिंगा के सामने गिड़गिड़ाया तो उसके साथ मौजूद एक युवक ने एईएन के सिर पर कट्टा लगा दिया. एक बार तो मारपीट करने के बाद विधायक मलिंगा और उसके साथी निगम कार्यालय से बाहर चले गए. लेकिन बाहर निकलने के 5 मिनट बाद ही फिर से विधायक गिर्राज मलिंगा और उसके साथ वार्ड नंबर 2 का पार्षद प्रतिनिधि समीर खान उनके कार्यालय में आए. इसके बार विधायक मलिंगा ने एईएन की गर्दन पर पैर रख उसके बाल खींचे. इसी दौरान विधायक के साथ मौजूद पार्षद प्रतिनिधि समीर खान ने क्रिकेट के बैट से उसके पैर लगातार कई वार कर उसके पैर तोड दिए.

यह भी पढ़े: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई विधानसभा के आखिरी दिन मदेरणा के निशाने पर रहे जोशी और राठौड़

वहीं दूसरी तरफ बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने एईएन हर्षदापति के आरोपों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि एईएन इलाके में जनता को परेशान करता था. निगम के अधिकारी ग्रामीणों से अवैध वसूली भी कर रहे थे. ग्रामीणों को मनमर्जी के रीडिंग के बिल दिए जा रहे थे. जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क रहा था. विधायक ने बताया कि इस मामले को लेकर मैंने भी एईएन को कई बार समझाया था. अधीक्षण अभियंता के साथ जयपुर में विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता भी की थी. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. ऐसे में ग्रामीणों ने लामबंद होकर एईएन पर हमला कर दिया. विधायक मलिंगा ने कहा घटना के दूसरे दिन ही एईएन ने मेरा नाम क्यों बोला है. मामले की जांच होने पर पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.

आपको बता दें, बेरहमी से मारपीट में घायल हुए बाड़ी विद्युत निगम के एईएन हर्षदापति को आगरा शिफ्ट किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं निगम कर्मचारियों ने बताया कि एईएन हर्षदापति के पिता कैप्टन मुकेश वाल्मीकि वर्ष 2003 में कांग्रेस के टिकट पर फागी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. निगम कार्यालय में हुई मारपीट के बाद दोनों अधिकारी सहमे हुए हैं. यहां तक कि घटना के बाद एक बार तो दोनों ही अधिकारियों ने मारे डर के हमलवारों को पहचानने से भी इंकार कर दिया. बाड़ी सदर एवं कोतवाली थाना पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े: प्रियंका नहीं संवैधानिक पद पर, गृह मंत्री शाह के लिए भेजते हैं चार्टर, आएं और देखें कानून व्यवस्था- गहलोत

इन सबके बीच पहले से भाजपा के निशाने पर चल रही गहलोत सरकार को घेरने के लिए प्रदेश बीजेपी को बैठे-बिठाए विधायक मलिंगा ने एक और बड़ा मुद्दा दे दिया है. बता दें, दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप के आरोप में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंग रेप और ब्लैकमिंग का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ पहले से ही मोर्चा खोल रखा है.

Google search engine

Leave a Reply