Politalks.News/Delhi. पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें देश के अन्य राज्यों पर जा टिकी है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की अपने दम पर बिना किसी गठबंधन के सरकार काम कर रही है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी वक़्त में किसी भी पार्टी से गठबंधन ना करने की बात कही है. अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे ग्रुप को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘उनकी राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम 130 करोड़ भारतीयों का गठबंधन बनाएंगे.’ वहीं कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं आप पर फिल्म बनाने के बजाय, आपका हाथ पकड़ कर आपको कश्मीर में आपके घर छोड़ देता.’
मंगलवार को इंडिया टुडे ग्रुप को दिए अपने एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि, ‘यह अरविंद केजरीवाल का सपना है कि इस देश का आम आदमी अपना भविष्य आगामी समय में खुद तय करे. हमारे देश के युवाओं में बहुत प्रतिभा है, बस उन्हें थोड़े से समर्थन की जरूरत है.’ इसके साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल नौटंकी करना जानती है.’ भाजपा नेता इस बात से ‘नाखुश हैं कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने के लिए उनका ‘इस्तेमाल’ कर रहा है.’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने फिल्म की आय को कश्मीरी पंडितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए दान करने की बात कही.
यह भी पढ़े: महाविकास अघाड़ी को पति, पत्नी और वो की सरकार बताने वाले पाटिल पर पवार का जोरदार पलटवार
केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने द कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है, लेकिन ये नहीं है कि मैं कश्मीर भाइयों का दर्द नहीं समझता. मैं केवल यह कह रहा हूं कि कश्मीरी पंडित फिल्म नहीं चाहते, वे पुनर्वास चाहते हैं.’ इसके साथ ही केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘अगर केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार होती, तो मैं कश्मीरी पंडितों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप पर फिल्म बनाने के बजाय, आपका हाथ पकड़ कर आपको कश्मीर में आपके घर छोड़ देता.’ वहीं, पीएम मोदी पर तंज कसने वाले सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं उन पर क्यों ताना मारूंगा? वह मेरे और देश के प्रधानमंत्री हैं. मेरा तंज मुद्दों को लेकर है.’
इसके साथ ही जब सीएम केजरीवाल से पंजाब में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भविष्य में किसी अन्य दल से गठबंधन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘उनकी राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम आने वाले समय में 130 करोड़ भारतीयों का गठबंधन बनाएंगे.’ केजरीवाल ने इशारों इशारों में अपनी पार्टी के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘देश के अंदर लोग बदलाव चाहते हैं. दो राज्यों में एक ईमानदार पार्टी आ चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी सबकी सरकार आ चुकी है. अब हमने आकर देखा कि यार 5 साल में ही हो गया, हो तो सकता है. इन्होंने जानबूझकर 5 साल खराब कर दिए. उन्होंने पैसे खाए, देश को लूटा, या तो ये सुधर जाएं या पूरा देश बदलेगा. मेरे सामने पूरा देश है. 130 करोड़ लोगों का गठबंधन बनाएंगे, मुझे इन पार्टियों के गठबंधन से मतलब नहीं.’
यह भी पढ़े: गांधी की मूर्ति के सामने ले लूंगा राजनीति से सन्यास- रावत की धमकी का असर, अकील 6 साल के लिए बाहर
वहीं अरविंद केजरीवाल से जब सवाल पूछा गया कि क्या आप बीजेपी के हिदुत्व को सांप्रदायिक कहते हैं, क्या आप इसे काउंटर करेंगे? तो केजरीवाल ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘ना मेरी बीजेपी से लड़ाई है, ना कांग्रेस से लड़ाई है. हिंदुत्व की परिभाषा मैंने कई बार बताई है. मैं उस पर यकीन करता हूं और पूरा देश उस पर विश्वास करता है. रामायण और गीता में जो लिखा है वह हिंदुत्व है. भगवान राम ने रामायण में जो शब्द कहे, वह हिंदुत्व है. भगवान राम ने तो आपस में नफरत करना नहीं सिखाया. भगवान राम तो सबरी के जूठे बेर खाते हैं, और ये लोग दलितों की लिंचिंग कराते हैं.’
वहीं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत को लेकर जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि, ‘यदि बीजेपी का हिंदुत्व सही नहीं है तो यूपी में इतना जमकर वोट कैसे मिला?’ इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘कोई विपक्ष ही नहीं बचा है ना. जब एक ही पार्टी है और सारे हाथ पर हाथ रखकर बैठे तो विकल्प ही नहीं है. ऐसा क्यों है दिल्ली के अंदर बीजेपी को पिछली बार 3 और इस बार 8 सीटें मिलीं. जमकर गालियां दीं इन्होंने मुझे. आज भी दिया, मैंने तो जवाब ही नहीं दिया.’