‘मंत्रिमंडल विस्तार के दिन ही होगा बखेड़ा, ज्यादा दिन की नहीं ये सरकार’-अरुण, वसुंधरा राजे की जमकर की तारीफ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह का कांग्रेस पर बड़ा हमला- ‘कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का जिस दिन होगा पुनर्गठन, उसी दिन हो जाएगा बखेड़ा’, अरुण सिंह ने दावा किया कि गहलोत सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली, दो दिवसीय दौरे बीकानेर पहुंचे अरुण सिंह ने कहा- ‘राजस्थान सरकार न तो संगठन का पुनगर्ठन कर पा रही है और न अपने मंत्रिमंडल का, जिस दिन सरकार ये करेगी ये काम, उसी दिन पार्टी में आ जाएगा संकट, यह बात गहलोत सरकार को है पता, इसीलिए पुनर्गठन करने में की जा रही है देरी’, अरुण सिंह ने प्रदेश में किसानों की हालत पर कहा- ‘बहुत खराब है हालात और विकास के काम पूरी तरह से हो गए हैं ठप, ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार नहीं चलने वाली है ज्यादा दिन, खुद कांग्रेस को पता है कि उनकी सरकार जाने वाली है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है आने वाली’, प्रभारी अरुण सिंह ने सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा- ‘राजस्थान में कानून व्यवस्था का है बुरा हाल, राजस्थान में बेरोजगार रोजगार का कर रहे इंतजार, लेकिन मुख्यमंत्री 16 महीने से नहीं निकले अपने घर से बाहर’, अरुण सिंह ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यों की सराहना, बोले- ‘वसुधंरा राजे के नेतृत्व में जो हो रहे थे विकास के काम अब पड़ गए थे ठप, गहलोत सरकार केवल दोषारोपण का कर रही है काम’
RELATED ARTICLES