कोरोना के नए मामलों में एक दिन में करीब 9 हजार की हुई गिरावट, मौतों के आंकड़ों में भी आई कमी: देश भर में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार, सोमवार के मुकाबले कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या में आई भारी कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,566 नए मामले आये सामने जबकि सोमवार को ये आंकड़ा था 46हजार के करीब, भारत में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 3,03,16,897 के पार, तो वहीं 907 नए मरीजों की कोरोना से हुई मौत, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा 3,97,637 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटे में 56,994 नए मरीज कोरोना से रिकवर होकर गए अपने घर
RELATED ARTICLES