‘देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक भविष्य है उज्ज्वल’, सन्यास वाले बयान पर संजय राउत ने ली चुटकी: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी बयानबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कसा तंज, कहा- फडणवीस को नहीं करना चाहिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल, हम ऐसा नहीं होने देंगे, देश और राज्य में ऐसे नेताओं की है कमी जो दे सके अच्छा नेतृत्व, फडणवीस अच्छे नेताओं में से हैं एक, लड़ाके हैं, वे अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे, अगर वह सेवानिवृत्त होते हैं, तो भाजपा और लोगों को होगा बहुत नुकसान, इसलिए उनके साथियों को उन्हें मना लेना चाहिए, हम खुद जाएंगे उनसे मिलने, फडणवीस का राजनीतिक भविष्य है उज्ज्वल’, दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को की थी घोषणा, कहा- ‘अगर हम सत्ता में लौटते हैं, तो हम देंगे ओबीसी को आरक्षण और यदि नहीं दिया, तो मैं ले लूंगा राजनीति से संन्यास’

'देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक भविष्य है उज्ज्वल'
'देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक भविष्य है उज्ज्वल'
Google search engine