‘सैन्य सुरक्षा को लेकर किसी के मन में कोई शक न रहे- राजनाथ सिंह’, राज्यसभा में बोले केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ- चीन की कथनी और करनी में अंतर, मई में गल्वान घाटी में चीन ने बाधा डाली, चीनी सेना की हरकतों से झड़प की नौबत आई, 15 मई को भारतीय सेना ने चीन को काफी नुकसान पहुंचाया, जवानों ने देश के सम्मान में शहादत दी, 29-30 अगस्त को भी चीन ने उकसाने की कोशिश में की सैन्य कार्रवाई, स्थिति बदलने की कोशिश लेकिन भारतीय सेना ने दिया, सीमा पर भारी तादात में चीनी सेना तैनात इसलिए भारत ने भी सेना की तैनाती की, चीन समझौते पर कायम नहीं, अगर चीन समझौता तोड़ता है तो भारतीय सेना पीछे नहीं हटेगी, राष्ट्र की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता, हालांकि चीन भारतीय सीमा में घुसा या नहीं…सवाल अभी भी बरकरार
RELATED ARTICLES