हनुमान बेनीवाल और डॉ.किरोड़ी मीणा ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, बोले रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल- आपकी कार्यशैली, दूरदर्शी योजनाओं व काम के प्रति समर्पण से देश हर दृष्टि से बने आत्मनिर्भर, आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की करता हूं ईश्वर से कामना, बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने भी दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं, बोले किरोड़ी- भारत और भारतीयों के मान-सम्मान में अपूर्व-अभिवृद्धि करने वाले हमारे यशोमय प्रधानमंत्री को 70वें जन्मदिन पर अनेकानेक शुभाभिनन्दन, भगवान आपको प्रदान करें दीर्घायुष्य एवं आरोग्य, जिससे आप कर सकें माता भारती की सतत सेवा
RELATED ARTICLES