बीजेपी के लिए दुखद खबर, सांसद अशोक गास्ती का निधन, राज्यसभा सांसद और कर्नाटक बीजेपी के नेता थे अशोक गास्ती, कोरोना संक्रमण के चलते 2 सितंबर को बेंगलुरु में कराया था भर्ती, कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप कार्य करने वाले अशोक गास्ती ने 22 जुलाई को ली थी राज्यसभा सांसद की शपथ, 18 साल की उम्र में ज्वॉइन की थी बीजेपी, कर्नाटक बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके थे गास्ती
RELATED ARTICLES