अब राजेंद्र राठौड़ ने संयम लोढ़ा को बताया ‘नकारा’: विधायक संयम लोढ़ा के गजेन्द्र सिंह शेखावत पर किए पलटवार पर राजेंन्द्र राठौड़ ने फिर किया वार, कहा- ‘प्रदेश में आपसी अंतर्कलह से डगमगाई जिस कांग्रेस सरकार को बचाने में आपकी अहम भूमिका रही, उस कांग्रेस पार्टी ने आपको एक दो बार नहीं कई बार किया टिकट से महरूम, ऐसे नकारा आदमी द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी किया जाना बेहद शर्मनाक’, दरअसल गजेंद्र सिंह के गहलोत सरकार पर ‘नकारा-निकम्मा पार्ट-2’ वाले बयान को लेकर संयम लोढ़ा ने अमित शाह पर किया था पलटवार
RELATED ARTICLES