PM की सुरक्षा में चूक है गम्भीर मुद्दा, राजनीति के बजाए SPG, IB व अन्य एजेंसियों की हो जिम्मेदारी तय- गहलोत: पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर गर्माई हुई है सियासत, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आयग बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना है एक गंभीर मामला, पूर्व में भारत के दो प्रधानमंत्रियों इन्दिरा गांधी एवं राजीव गांधी की हो चुकी है हत्या, जिसके बाद से प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी दी गई है एसपीजी को, पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपीजी एक्ट में किए गए हैं विशेष प्रावधान, पीएम के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है एसपीजी एवं आईबी की, तथा राज्य पुलिस एसपीजी के निर्देशों एवं सलाह का करती है पालन, एसपीजी की अनुमति के बिना पीएम का काफिला नहीं बढ़ सकता आगे, एसपीजी बताए कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्यों करवाई गई प्रधानमंत्री को 2 घंटे से अधिक समय की सड़क यात्रा? पंजाब के सीएम ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के बारे में पूर्व में जानकारी दे दी गई थी तब भी प्रदर्शन वाले रास्ते में पीएम के काफिले को जाने की अनुमति क्यों दी एसपीजी ने? यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर राजनीति करने की बजाय एसपीजी, आईबी तथा अन्य एजेंसियों की जिम्मेदारी होनी चाहिए तय, भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ की जा रहीं टिप्पणियां मुद्दे की गंभीरता को करती हैं कम, इसकी की जानी चाहिए घोर निंदा

img 20220106 084906
img 20220106 084906
Google search engine

Leave a Reply