दलित छात्र की मृत्यु से पूरा देश है आहत, परिवार के सदस्य को नौकरी देने पर चल रहा है काम- गहलोत: राजस्थान के जालोर में कथित तौर पर मटका छूने पर टीचर की पिटाई के बाद हुई दलित छात्र की मौत के बाद से गरमाई प्रदेश की सियासत, इसी कड़ी में अपने गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद विधायक जिग्नेश मेवानी से मुलाकात के बाद बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- जालौर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश है आहत, विधायक जिग्नेश मेवानी ने मिलकर इस घटना पर की चर्चा, इस दुख में सभी समाज हैं परिवार के साथ, घटना के बाद आरोपी की की गई त्वरित गिरफ्तारी, SC-ST एक्ट की मुआवजा राशि व मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई है सहायता राशि, इसके अतिरिक्त AICC के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दी जा रही है, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का करवाया जा रहा है परीक्षण, इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे करवाया जा सके फास्ट ट्रैक ट्रायल’

'दलित छात्र की मृत्यु से पूरा देश है आहत'
'दलित छात्र की मृत्यु से पूरा देश है आहत'

Leave a Reply