अलवर में हुई दरिंदगी ने राजस्थान को किया शर्मसार, कांग्रेस सरकार के दावों की खुली पोल- मैडम राजे: अलवर में दिल्ली जैसा निर्भया कांड, मंगलवार रात दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का गैंगरेप कर पुलिया पर फेंका, मासूम का जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में गंभीर हालात में इलाज जारी, मामले में अब तक पुलिस के हाथ हैं खाली, मासूम के साथ हुई इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला- ‘अलवर में मूक-बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने ना सिर्फ राजस्थान को किया शर्मसार, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की भी खोल दी है पोल, प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदों की हवस का हो रही है शिकार, लेकिन सरकार हो गई है शून्य, नारी स्वाभिमान के पर्याय राजस्थान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को नहीं किया जा सकता बर्दाश्त, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में देश में न.1 बन चुके राजस्थान को शोषण मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस सरकार को उठाने चाहिए सख्त कदम’, जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में पीड़ित मासूम का जारी है इलाज, मासूम को आई हैं गंभीर चोटें

कांग्रेस सरकार के दावों की खुली पोल- मैडम राजे
कांग्रेस सरकार के दावों की खुली पोल- मैडम राजे

Leave a Reply