सपा ने तय किए 40 टिकट, सहयोगी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग फाइनल, TMC-NCP को भी 1-1 सीट!: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के करीब 40 उम्मीदवारों के नाम तय! अखिलेश यादव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी में मंगलवार को इसे दिया अंतिम रूप, बुधवार या बृहस्पतिवार को जारी हो सकती है सूची, सपा का राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों के साथ है गठबंधन, सूत्रों की माने तो ओमप्रकाश राजभर को 8, शिवपाल यादव की प्रसपा को 6, केशव देव मौर्य के महान दल को 3, संजय चौहान की जनवादी पार्टी को 3, जयंत चौधरी की RLD को 25 से 30, TMC और NCP को दी जा सकती है एक एक सीट

सपा ने तय किए 40 टिकट
सपा ने तय किए 40 टिकट

Leave a Reply