भदोही MLA रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने BJP छोड़ने की खबर का किया खंडन, बोले- झूठ है, करवाउंगा FIR: यूपी की सियासत से बड़ी खबर, विधायकों के भाजपा छोड़ने की मची होड़, भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी का इस्तीफा भी हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में इस्तीफा दिए जाने की खबरें उड़ने लगी सोशल मीडिया पर, बात बढ़ती दिखी तो त्रिपाठी को खुद आना पड़ा सामने, त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफे की खबरों का किया खंडन, बोले- झूठ है, ‘दर्ज़ करवाऊंगा FIR, मैं हूं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता’