इन्वेस्ट समिट में बोले मुरारी मीणा- दौसा में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए हैं पर्याप्त संसाधन: दौसा के लक्ष्मी विलास होटल जटवाड़ा में रीको की ओर से आयोजित किया गया इन्वेस्ट इन दौसा सम्मिट, इसमें विभिन्न प्रकार की औद्योगिक इकाइयां संचालित करने वाले उद्योगपतियों को किया गया था आमंत्रित, समिट को संबोधित करते हुए कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा- ‘दौसा में है औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए पर्याप्त संसाधन, सस्ती दर पर भूमि उपलब्ध तो वहीं पानी हेतु राज्य सरकार ने ईसरदा बांध से जिले को पानी उपलब्ध कराने की कार्य योजना हैं प्रगति पर, कुशल कारीगरों भी हैं उपलब्ध, ट्रांसपोर्ट सुविधा के नजरिये से भी राज्य में सबसे अच्छी व्यवस्था हैं दौसा में, लघु और कुटीर उद्योग हमारे क्षेत्र में पूर्व से ही कार्यरत है इनके माल की डिमांड है देश और विदेश में, इन उद्योगों को आपका साथ मिल जाएगा तो ऐसी स्थिति में जहां उत्पादन बढ़ेगा वहीं उत्पादित माल को बेचने के लिए नए बाजार भी होंगे उपलब्ध, इससे क्षेत्र के लोगों को मिलेगा रोजगार तो वहीं बढ़ेगी उनकी आय भी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए हर संभव मदद राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराने में आपके साथ रहूंगा’, सम्मिट में मंत्री ममता भूपेश, बांदीकुई विधायक गजराज खटाना, दौसा जिला कलेक्टर पियूष समरिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी रहे मौजूद

इन्वेस्ट समिट में बोले मुरारी मीणा
इन्वेस्ट समिट में बोले मुरारी मीणा

Leave a Reply