दिल्ली की सीमा पर डंटे किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार- आपने शहर का घोंट दिया है गला: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसान है दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत, दिल्ली में आकर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांग कर रहे किसान संगठनों को को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, SC ने कहा- ‘आप घोंट रहे हैं दिल्ली शहर का गला, और अब शहर में करना चाहते हैं प्रदर्शन, आपको विरोध करने का है अधिकार, लेकिन आप दूसरों की संपत्ति नहीं कर सकते नष्ट, एक बार आप कानूनों को चुनौती देने कोर्ट आ गए हैं, तो विरोध जारी रखने का क्या है मतलब, अगर आपको कोर्ट पर भरोसा है, तो विरोध के बजाय तत्काल सुनवाई पर करें काम,’ दरअसल दिल्ली की सीमाओं पर मौजूद किसान संगठनों ने अदालत से जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करने की मांगी थी अनुमति, अब इस मामले पर सोमवार को होगी अगली सुनवाई
RELATED ARTICLES