यूक्रेन में फंसे छात्रों को केन्द्र सरकार ने संकट और भय के माहौल में छोड़ दिया है बेबस- पायलट: यूक्रेन में रूसी हमले का आज सातवां दिन, रूसी हमले के कारण यूक्रेन की हालत है बेहद गंभीर, युद्धग्रस्त इलाके में फंसे हैं हजारों की संख्या में भारतीय छात्र, इन छात्रों ने बंकरों और मेट्रो की टनल में ले रखी है शरण, छात्रों की भारी मुश्किलों को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, पायलट ने कहा- ‘यूक्रेन में फंसे हमारे छात्रों को केंद्र सरकार ने संकट और भय के माहौल में छोड़ दिया है बेबस, इन छात्रों की सुरक्षित एवं सकुशल घर वापसी के लिए सरकार को पूर्ण तत्परता दिखाकर एक पारदर्शी योजना तैयार करनी चाहिए ताकि उनके परिजनों को भी मिले राहत’, युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार के छेड़ा है ‘ऑपरेशन गंगा’, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किया है ट्वीट-‘और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा, कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं, कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान, इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी है ज़िम्मेदारी’, यूक्रेन के पूर्व शहर खारकीव में हालात है विकट, इस शहर में फंसे हैं भारत के करीब 7 हजार से ज्यादा छात्र
RELATED ARTICLES