यूक्रेन में फंसे छात्रों को बचाने के लिए उनके परिवारों को स्पष्ट रणनीति बताना है हमारी ज़िम्मेदारी- राहुल गांधी: यूक्रेन में रूसी हमले का आज सातवां दिन, रूसी हमले के कारण यूक्रेन की हालत है बहुत गंभीर, इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार के मिशन ‘ऑपरेशन गंगा’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा केंद्र सरकार से सवाल, यूक्रेन में रुसी हमले में हुई एक भारतीय छात्र की मौत के बाद राहुल गांधी ने पूछा केंद्र से सवाल, ट्वीट कर लिखा- ‘और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा, कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं, कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान, इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी है ज़िम्मेदारी’, आपको बता दें कि सोमवार को खारकीव में रुसी हमले के दौरान कर्नाटक मूल के भारतीय छात्र नवीन की हो चुकी है मौत, भारतीय छात्र की मौत को लेकर विपक्ष लगातार साध रहा है केंद्र सरकार पर निशाना