जब स्पीकर ने सीएम के सलाहकार लोढ़ा को टोका, जोशी बोले- ना दें लंबा भाषण, पिन पॉइंट करें बात: चार दिन के अवकाश के बाद राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज फिर से हुई शुरू, प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने लंबा सप्लीमेंट्री सवाल पूछने पर सीएम के सलाहकार सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को टोका, जोशी ने लोढ़ा को पिन पॉइंट सवाल करने को कहा, स्पीकर जोशी ने लोढ़ा से कहा- ‘लंबा भाषण नहीं दें, आपको सवाल पूछना है या नहीं? इस पर संयम लोढ़ा ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंट ट्रस्ट से दो करोड़ से ज्यादा के बकाया काम लंबित होने पर किया सवाल, संयम लोढ़ा सप्लीमेंट्री सवाल पर डीएमएफटी में मंजूर लंबित कामों का पढ़ने लगे थे ब्यौरा
RELATED ARTICLES