सोनिया के आशीर्वाद से मंत्री बने सिब्बल का बयान नहीं है पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप- सीएम गहलोत: पांच राज्यों में मिली कांग्रेस को करारी हार के बाद कलह हुई तेज, कपिल सिब्बल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान- ‘कपिल सिब्बल नहीं हैं कांग्रेस संस्कृति के आदमी, वह बहुत बड़े वकील हैं, लेकिन कांग्रेस कल्चर के व्यक्ति नहीं हैं सिब्बल, उन्हें नहीं पता है कांग्रेस की एबीसीडी भी, वो पता नहीं क्यों फ्रस्टेशन में करते हैं बात, जबकि सोनिया के आशीर्वाद से ही मंत्री बने थे सिब्बल, उनका बयान नहीं है कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप, कांग्रेस संगठन तो घुसा हुआ है देश के घर घर में, कांग्रेस और देश का DNA है एक, कांग्रेस कभी नहीं हो सकती खत्म’, G-23 के अगुवा माने जाने वाले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज कहा था- ‘गांधी परिवार को छोड़ देनी चाहिए कुर्सी, यह सही समय है जब गांधी परिवार को हट जाना चाहिए कांग्रेस की लीडरशिप से और नेतृत्व की भूमिका के लिए किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहिए मौका, आज कम से कम मुझे ‘सब की कांग्रेस’ चाहिए, जबकि कुछ अन्य लोग चाहते हैं ‘घर की कांग्रेस’, सिब्बल के इस बयान पर अब सीएम गहलोत ने सिब्बल को लिया आड़े हाथ
RELATED ARTICLES