पायलट गुट को गद्दार बताने वाले छहों विधायक तो सबसे बड़े गद्दार हैं, इनकी जाने वाली है सदस्यता: भगवान बाबा: सचिन पायलट गुट के विधायकों को गद्दार बताने बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का पलटवार, भगवान सिंह बाबा ने कहा- छहों विधायक जो कांग्रेस के कुछ विधायकों पर गद्दार होने का लगा रहे हैं आरोप, सबसे बड़े गद्दार तो हैं यही छहों लोग, ये वही लोग हैं जिन्होंने पद के लालच में बसपा छोड़कर जॉइन कर ली थी कांग्रेस, इन लोगों ने किया है बसपा के साथ दगा, आज ये कांग्रेस के उन विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं जिन्होंने उठाई है अपने हक़ के लिए आवाज, जो अपनी मूल पार्टी के नहीं हुए उनसे कोई दूसरी पार्टी कैसे कर सकती है वफा की उम्मीद?,’ भगवान सिंह बाबा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा- छहों विधायक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला, बीती 7 मई को सुनवई होनी थी सुनवाई, लेकिन काेरोना के कारण टल गई थी सुनवाई, अब जुलाई के पहले सप्ताह में होगी सुनवाई और जाएगी इन छहों की सदस्यता, मुख्यमंत्री से मेरा कहना है कि इन्हें नहीं लिया जाए मंत्रिमंडल में, क्योंकि इन्होंने किया है अपनी मूल पार्टी से विश्वासघात

img 20210617 wa0229
img 20210617 wa0229
Google search engine

Leave a Reply