महादेव खंडेला के बयान पर किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार- मिनी बस की सवारी लायक रह गई थी कांग्रेस: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक महादेव सिंह खंडेला के बयान पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा का बड़ा बयान, निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला ने कहा था कि राजस्थान में गहलोत ही कांग्रेस, कांग्रेस ही गहलोत है, डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा- इससे पहले भी आ चुके हैं इस तरह के बयान, इंदिरा इज़ इंडिया, इंडिया इज़ इंदिरा’ का आया था बयान, उसके बाद इंदिरा गांधी का हश्र सभी ने देखा, 2013 में भी गहलोत को कहते थे जादूगर, उसके बाद मात्र 21 सीटें आई थी 2013 के विधानसभा चुनाव में, केवल मिनी बस की सवारी लायक रह गए थे कांग्रेस के विधायक

img 20210617 wa0225
img 20210617 wa0225
Google search engine