देश में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, वहीं कम होने के बावजूद डरा रहे मौत के आंकड़े: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से कम होना हुई शुरू, लेकिन कोरोना की थमती रफ्तार के बावजूद मौत के आंकड़ों में नहीं आई बड़ी कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,40,842 नए मामले आए सामने, जबकि 3741 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते तोड़ा दम, ऐसे में देश में अब कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हुई, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब हैं कोरोना से 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस,जबकि 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर जा चुके हैं अपने घर, देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की हो चुकी है मौत
RELATED ARTICLES