जो इंसान अपने चाचा और परिवार को नहीं संभाल पा रहा वो मुझे क्या संभालेगा- राजभर के निशाने पर अखिलेश: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी के प्रसपा और सुभासपा से तलाक के बाद तेज हुआ सियासी बयानबाजी का दौर, समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अब अखिलेश यादव पर किए तीखे हमले, अखिलेश के राजभर के बीजेपी से मिले होने के आरोपों पर जौनपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बोले राजभर- ‘ठीक है हम गलत हो सकते हैं लेकिन शिवपाल सिंह यादव तो उनके चाचा है, वो अपने चाचा को नहीं संभाल पा रहे हैं, अपर्णा यादव जो उनकी भाभी हैं उनको भी नहीं संभाल पा रहे हैं, अब जब वो अपने परिवार को ही नहीं संभाल पा रहे हैं तो वो हमें क्या संभालेंगे,’ वहीं जब पत्रकारों ने राजभर से पुछा कि ये सब जानने के बाद भी आप सपा के साथ क्यों गए तो राजभर ने कहा- ‘आदमी कई बार जानकर भी जहर खा लेता है’

राजभर के निशाने पर अखिलेश
राजभर के निशाने पर अखिलेश

Leave a Reply