23 जून को होगा कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव, चुनावों में हार की समीक्षा के लिए बनेगा समूह: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस में अंतरिम अध्यक्ष के चुनाव का हुआ ऐलान, कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए 23 जून को होगी वोटिंग, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तारीख का किया एलान, वहीं सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा- हमको हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में लगा है जबरदस्त धक्का, चुनाव के परिणाम निराशाजनक से भी बदतर रहे हैं,’ सोनिया गांधी ने एक हार के हर पहलू की समीक्षा के लिए एक छोटा समूह बनाने की कही बात कही, यह समहू जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगा कार्यसमिति को

sonia rahul final1596128428 1612106310
sonia rahul final1596128428 1612106310
Google search engine