CM गहलोत की बात का समर्थन किया आजाद व आनंद शर्मा ने और टल गया कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: आखिर एक बार फिर टल गया कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, देशभर में जारी कोरोना कोहराम के चलते सीडब्ल्यूसी ने लिया फैसला, हालांकि पहले से तय डेडलाइन के मुताबिक जून में चुनाव करवाने का रखा गया था प्रस्ताव, चुनाव समिति के कार्यक्रम के मुताबिक 23 जून को अध्यक्ष का चुनाव करवाने का प्रस्ताव रखा था केसी वेणुगोपाल ने, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की भयावह स्थिति का हवाला देकर कहा- कोरोना के ऐसे भयावह हालातों में फिलहाल चुनाव करवाना ठीक नहीं होगा,’ यही नहीं सीएम गहलोत की बात का समर्थन गुलाम नबी आजाद व आनंद शर्मा जैसे ‘असंतुष्ट’ नेताओं ने किया सबसे पहले, जबकि इन्हीं असंतुष्ट नेताओं के G-23 ने ही पिछले साल अध्यक्ष का चुनाव करवाने की रखी थी मांग, जिसके चलते जनवरी में कांग्रेस ने एलान किया था एलान, पांच राज्यों के चुनाव के बाद जून के अंत तक पार्टी को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, लेकिन जून की डेडलाइन आगे खिसकाने के बाद अब कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव यह फिलहाल तय नहीं

img 20210510 wa0222
img 20210510 wa0222

Google search engine