अब सदन के अंदर ममता सरकार को चुनौती देंगे अधिकारी, बीजेपी ने शुभेंदु को चुना विपक्ष का नेता: कभी ममता बनर्जी के करीबी और टीएमसी की सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ही देंगे ममता सरकार को चुनौती, बीजेपी ने नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी को चुना पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता, बीजेपी के फैसले के बाद बोले शुभेंदु अधिकारी- ‘मैं राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए करूंगा काम, मैं सरकार को सकारात्मक प्रयासों के लिए करूंगा मदद, लेकिन राज्य में हो रही हिंसा के खिलाफ उठाऊंगा आवाज भी,’ पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी थी जानकारी, लिखा- आज पश्चिम बंगाल के नव निर्वाचित बीजेपी विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता, नंदीग्राम से विजयी हुए शुभेंदु अधिकारी को सर्वानुमति से बीजेपी विधायक दल का चुना गया नेता, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और महामंत्री भूपेंद्र यादव भी रहे उपस्थित

suvendu adhikari dilip 1
suvendu adhikari dilip 1

Google search engine