ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का मुख्य स्त्रोत बनी मनरेगा योजना, जानकारी देते हुए बोले सचिन पायलट- राज्य में मनरेगा को सुदृढ़ करना है हमारी प्राथमिकता है, अभी तक 8.3 लाख लोगों को मनरेगा में किया जा चुका है पंजीकृत, जिसके तहत किए जा रहे हैं 1.4 लाख कार्य किए जा रहे हैं प्रदेश में, योजना में पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए वेतन में वृद्धि और कार्य समय में किया गया है संशोधन, अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग व स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के दिए गए हैं निर्देश

Sachin Pilot 1584557904 618x347
Sachin Pilot 1584557904 618x347

Leave a Reply