दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर विधायक के ठुमके, पहले ट्रेन में अंडरवियर में घूमते सामने आया था वीडियो: अपनी हरकतों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक गोपाल मंडल फिर चर्चा में, इस बार उनकी चर्चा हो रही है डिस्को डांस करने को लेकर, जदयू MLA का रणवीर कपूर की मूवी ‘ये जवानी है दिवानी’ के गाने ‘आया दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के’ पर डांस करने का एक वीडियो आया है सामने, विधायक साहब का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, 30 सेकेंड के वीडियो में विधायक जम के ठुमके लगाते आ रहे हैं नजर, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर महफिल की बढ़ाई शोभा, किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है वीडियो, इस दौरान विधायक किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस के स्टेप्स करते दिखे

MLA का डांसर अवतार
MLA का डांसर अवतार

Leave a Reply