नामांकन रद्द हुआ तो मोबाइल टॉवर पर चढ़े नेताजी, पुलिस के सामने किया हाई वोल्टेज ड्रामा और फिर…: उत्तरप्रदेश के झांसी से बड़ी खबर, नामांकन पत्र रद्द होने पर एक नेताजी चढ़ गए मोबाइल टावर पर, पवन नाम के नेताजी ने सदर सीट से एक फरवरी को किया था नामांकन, दो फरवरी को आरओ ने फार्म पूरा भरा न होने का हवाला देते हुए नामांकन कर दिया था रद्द, टावर पर चढ़े नेताजी कर रह हैं मांग, नामांकन पत्र को दुरुस्त कर चुनाव लड़ने की मिले परमिशन, सूचना पर सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर दुबे पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर, दो घंटे की समझाइश के बाद उतारा नीचे, शहर की पहुंच नदी के पास गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी पवन यादव (35) पुत्र जयसिंह यादव पहले निजी कंपनी में करता है काम, युवक की मां सरस्वती ने बताया-‘ 5 साल से बेटे पवन को नेतागिरी का हो गया शौक, नौकरी छोड़कर रहने लगा था नेताओं के साथ, 1 फरवरी को पवन ने झांसी सदर सीट से किया था निर्दलीय नामांकन, 2 फरवरी को पवन का नामांकन हो गया था रद्द, मोबाइल टावर चढ़ने से पहले पवन ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी पीड़ा

नामांकन रद्द हुआ तो मोबाइल टॉवर पर चढ़े नेताजी
नामांकन रद्द हुआ तो मोबाइल टॉवर पर चढ़े नेताजी

Leave a Reply