‘राजा’ का संदेश साफ़ है – जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा, लेकिन सुन ले तानाशाह…- राहुल: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली में की छापेमारी, ED ने हेराल्ड हाउस पर की छापेमारी, दस्तावेजों की तलाश में नेशनल हेराल्ड के ठिकानों पर ईडी कर रही है छानबीन, इस दौरान दस जनपथ पर हुई बैठक के दस्तावेजों की भी की जा रही है तलाश, वहीं ED की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना, राहुल ने ट्वीट कर लिखा- ‘राजा’ का संदेश साफ़ है – जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा, सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश है जारी, लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में ‘सत्य’ जीतेगा, और अहंकार हारेगा,’ इससे पहले ED नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया एवं राहुल गांधी से करीब 61 घंटे की पूछताछ कर चूका है

'सत्य की होगी जीत और अहंकार की हार'
'सत्य की होगी जीत और अहंकार की हार'

Leave a Reply