मोदी सरकार चाहे जितने प्रयास कर ले, जीत सच्चाई की होगी- ED की कार्रवाई पर बोले CM गहलोत: नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में अब ED पहुंची हेराल्ड हाउस, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया एवं राहुल गांधी दोनों से करीब 61 घंटे की पूछताछ के बावजूद ED ने मंगलवार को हेराल्ड हाउस पर की छापेमारी, ED की इस छापेमारी के विरोध में कांग्रेस हुई मुखर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा मोदी सरकार पर ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा- ‘ED द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी केन्द्र सरकार की बौखलाहट का है प्रतीक, सोनिया गांधी-राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने के बाद ED अब फेस सेविंग के लिए कर रही है इस तरह की कार्रवाई, इस पूरे मामले में कोई मनी ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ तो कैसे हो है सकती मनी लॉन्ड्रिंग, ED ने जुलाई, 2015 में इस केस को बन्द कर दिया था परन्तु केन्द्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना से की कार्रवाई शुरू, ED के माध्यम से केन्द्र सरकार चाहे कांग्रेस को बदनाम करने का कितना भी प्रयास कर ले, अंत में जीत सच्चाई की ही होगी’

गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार
गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार

Leave a Reply