‘समाजवादी धारा’ की राजनीति के दो सबसे मज़बूत योद्धाओं की मुलाकात, दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार की राजनीति में हलचल तय!: दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर, लालू प्रसाद यादव से मिले मुलायम सिंह यादव, इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी रहे मौजूद, अखिलेश यादव को यूपी के लिए आशीर्वाद दिलवाने पहुंचे मुलायम!, मुलाकात की खबर से दिल्ली-यूपी और बिहार की राजनीति गर्माना तय, लालू यादव ने किया ट्वीटृ- ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है, आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की है अत्यंत आवश्यकता’, अखिलेश ने ट्वीटर पर फोटो की साझा, लालू यादव और मुलायम सिंह यादव रहे हैं पुराने साथी
RELATED ARTICLES