भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, खनन माफिया पर जताया अंदेशा, पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला : भरतपुर सांसद रंजीता कोली को मिली जान से मारने की धमरी, सांसद के पास आया धमकी भरा कॉल, इस बार गोली चलाने की मिली धमकी, महेन्द्र नाम के युवक ने दी रंजीता कोली को धमकी, सांसद रंजीता कोली का बयान- ‘अवैध खनन माफिया की हो सकती है धमकी’, फिलहाल दिल्ली में संसद सत्र में भाग ले रही हैं सांसद, रंजीता कोली पर पहले भी हो चुका है हमला, मई महीने में बयाना दौरे के दौरान रात के समय कोली पर करीब पांच अज्ञात बदमाशों किया था जनलेवा, पत्थरों और लोहे की सरिया से बोला था हमला बोल दिया, इस पथराव में सांसद रंजीता कोली की गाड़ी के टूट गए थे शीशे, हमले के दौरान सांसद रंजीता कोली हो गईं थी बेहोश, अब फिर से धमकी मिलने के बाद पुलिस जुटी जांच में, बीजेपी पहले से ही कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर है हमलावर

सांसद को मिली जान से मारने की धमकी(FILE PHOTO)
सांसद को मिली जान से मारने की धमकी(FILE PHOTO)
Google search engine