पापा के साथ 'अफ़सर बिटिया' पहुंचीं संसद
Related
Previous article हंगामा… हंगामा… हंगामा, आज भी संसद में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित: संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का पहला दिन भी हंगामेदार, विपक्ष और केन्द्र सरकार के बीच गतिरोध जारी, जासूसी कांड, किसान आंदोलन सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, आज भी लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए की स्थगित, राज्यसभा में भी जमकर हो रहा हंगामा, राज्यसभा में आज भी हंगामे की वजह से शून्यकाल नहीं हो पाया, जासूसी कांड के मसले पर हमलावर है विपक्ष, इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के अध्यक्षों ने भारतीय महिला हॉकी टीम को दी जीत की बधाई, महिला हॉकी टीम ने अपने से कहीं अधिक मजबूत तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में बनाई जगह
Next article भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, खनन माफिया पर जताया अंदेशा, पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला : भरतपुर सांसद रंजीता कोली को मिली जान से मारने की धमरी, सांसद के पास आया धमकी भरा कॉल, इस बार गोली चलाने की मिली धमकी, महेन्द्र नाम के युवक ने दी रंजीता कोली को धमकी, सांसद रंजीता कोली का बयान- ‘अवैध खनन माफिया की हो सकती है धमकी’, फिलहाल दिल्ली में संसद सत्र में भाग ले रही हैं सांसद, रंजीता कोली पर पहले भी हो चुका है हमला, मई महीने में बयाना दौरे के दौरान रात के समय कोली पर करीब पांच अज्ञात बदमाशों किया था जनलेवा, पत्थरों और लोहे की सरिया से बोला था हमला बोल दिया, इस पथराव में सांसद रंजीता कोली की गाड़ी के टूट गए थे शीशे, हमले के दौरान सांसद रंजीता कोली हो गईं थी बेहोश, अब फिर से धमकी मिलने के बाद पुलिस जुटी जांच में, बीजेपी पहले से ही कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर है हमलावर